धान के खेत में अज्ञात युवक का मिला शव,*
ब्यूरो चीफ- नीरज कुमार जौनपुर
सराय ख्वाजा अंतर्गत धौरइल गांव में 500 मीटर दूर धौरइल निवासी जगपत विश्वकर्मा शुक्रवार को दोपहर अपना धान का खेत देखने के लिए गए तो वहां शव देखकर अवाक रह गये उन्होंने इसकी सूचना गांव के लोगों को दी गांव के लोगों ने काफी पहचान की कोशिश की लेकिन पहचान ना चलने पर इसकी सूचना ग्रामीणों पुलिस को दी पुलिस पहुंचकर शव को लेकर थाने ले गई,
युवक के शरीर पर और सर पर चोट के निशान रहे