छात्रनेता ने ईओ को सौंपा ज्ञापन
छुटा पशुओं को पकड़ने की कवायत की माँग
सोनभद्र ,छात्र नेता अरविंद सोनी ने बुधवार को ओबरा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह को ज्ञापन सौंप कियाI ज्ञापन में छात्र नेता अरविंद सोनी ने मांग की है कि पंचायत अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में घूम रहे छुट्टा पशुओं से रहवासियों को आये दिन सामने समस्या का सामना करना पड़ रहा हैI वहीं मार्गों पर आवारा जानवरों के बैठे होने से बड़ी घटना हुआ दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है, और राहगीरों के वाहनों से दुर्घटनाग्रस्त होकर जानवर भी चोटिल हो रहे हैंI आवारा पशुओं से राहगीरों का चलना दूभर हो गया है , साथ ही कचड़े वाले स्थानों पर भी जानवर वृहत संख्या में इकठा होकर गंदगी को फैलाने का काम कर रहे है I ईओ मे तत्काल कैटल कैप्चर वेहिकल को रवाना करने का आश्वासन दियाI वहीं दुसरी ओर स्टेडियम में प्रर्याप्त लाइट लगवाने की भी मॉग की गई, ताकि खिलाड़ीयों को देर शाम दिक्ककों का सामना न करना पड़ेI