भाजपा नेता ने मंत्री से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत
करमा ।(बी एन यादव)
भाजपा नेता पं. विपिन तिवारी ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बुधवार को कानून एवं विधि मंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात किया और सपा के शासनकाल में भाजपा कार्य कर्ताओं पर फर्जी तरीके से दर्ज मुकदमों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया ,और बताया कि किस तरह से सपा शासन में भाजपा कार्य कर्ताओ का जानबूझकर उत्पीड़न किया गया था ।
विपिन तिवारी ने मंत्री को क्षेत्र के विकास कार्यों मे की जा रही बड़े पैमाने पर धांधली की ओर ध्यान आकृष्ट कराया और बताया कि किस तरह से शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भेजे जाने वाले धन का बंदरबाट किया जा रहा है । मंत्री ने विपिन तिवारी को आश्वासन दिया कि सभी पहलुओं की जाँच कराते हुए कार्य वाही की जायेगी ।