Friday, August 29, 2025

हत्या की घटना में जनपद जौनपुर से रूपये 25 हजार का पुरस्कार घोषित अभियुक्त विशाल गौतम गिरफ्तार

स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।

प्रेस नोट संख्याः 256, दिनांक 20-09-2023

 

हत्या की घटना में जनपद जौनपुर से रूपये 25 हजार का पुरस्कार घोषित अभियुक्त विशाल गौतम गिरफ्तार।

 

दिनांक 20-09-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को हत्या की घटना में जनपद जौनपुर से रूपये 25 हजार के पुरस्कार घोषित अभियुक्त विशाल गौतम को जनपद जौनपुर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः*

———————————-

विशाल गौतम पुत्र सुनील गौतम, निवासी आजो अजिया, थाना सुजानगंज, जनपद जौनपुर।

 

*बरामदगीः*

————

1-मोबाइल फोन 01 अदद।

2- रूपया 120/-नगद।

3-आधार कार्ड-01 अदद।

 

*गिरफ्तारी का स्थान/दिनांकः*

——————————

सुजानगंज तिराहा के पास थाना क्षेत्र सुजानगंज जनपद जौनपुर। दिनांक 20-09-2023

 

एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होने की सूचनांए प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न फील्ड इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुक्रम में निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, वाराणसी के नेतृत्व में टीम गठित करते हुये अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन हेतु एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी की टीम जनपद जौनपुर में मौजूद थी, कि विश्वस्त सूत्र के माध्यम से ज्ञात हुआ कि थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 100/2023 धारा 302/504/506 भादवि एवं एस0सी0/एस0टी0 एक्ट में वांछित रूपये 25,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त विशाल गौतम सुजानगंज तिराहा के पास मौजूद है, यदि शीघ्रता की जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी टीम द्वारा विष्वस्त सूत्र द्वारा बताये गये स्थान सुजानगंज तिराहा के पास पहुंचकर विशाल गौतम उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया।

 

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ पर बताया कि नाजायज प्रेम प्रसंग के कारण वह अपने परिवार के 04 सदस्यों के साथ मिलकर मृतक सूरज उर्फ दिवाकर पुत्र बृजलाल गौतम निवासी आजो अजिया थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर की हत्या कर शव को फेक दिया था।

 

उल्लेखनीय है कि आम तोडने के विवाद को लेकर सूरज उर्फ दिवाकर की हत्या कर दिये जाने आदि के सम्बन्ध में मृतक के पिता बृजलाल गौतम द्वारा दिनांक 18-05-2023 को थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर में मु0अ0सं0 100/2023 धारा 302/504/506 भादवि व एस0सी0/एस0टी0 एक्ट बनाम ओंमकार नाथ मिश्रा आदि के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया था, परन्तु जनपद जौनपुर पुलिस द्वारा विवेचना से पाया गया कि सूरज उर्फ दिवाकर की हत्या पूर्व में आम तोडने को लेकर ओंमकार नाथ मिश्रा आदि ने नही किया है, बल्कि नाजायज प्रेम प्रसंग के कारण सूरज उर्फ दिवाकर की हत्या गॉंव के ही विशाल गौतम और उसके परिवारीजन सहित कुल 04 लोगों ने मिलकर की थी। विवेचना से ओंमकार नाथ मिश्रा आदि का नाम निकालते हुये विशाल गौतम उसके पिता सुनील गौतम, कोटेदार आदि सहित कुल 04 लोगों का नाम प्रकाश में आया था। तभी से विशाल गौतम फरार चल रहा था और जौनपुर पुलिस द्वारा 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। जिसे आज दिनांक 20-09-2023 को सुजानगंज तिराहे के पास से एस0टी0एफ0 वाराणसी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

 

उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त विशाल गौतम को मु0अ0सं0 100/2023 धारा 302/ 506/201/120बी में थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर में दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir