Friday, August 29, 2025

ट्रेनिंग महिला इंस्पेक्टर से छेड़छाड़ करने के शिकायत पर SHO और Si को किया निलंबित

ट्रेनी महिला इंस्पेक्टर को रात में कमरे में बुलाने की मांग करने वाले SHO निलंबित क्यू

आगरा: ट्रेनी लेडी सब इंस्पेक्टर गुलशन को प्रताड़ित करने वाले रंगीन मिज़ाज़ SHO दुर्गेश कुमार मिश्र और SI अमित प्रसाद को सस्पेंड कर दिया गया है। महिला SI ने SHO पर संगीन आरोप लगाए थे।..शिकायत में लिखा, कि होली के दिन SHO ने उसे ऑफिस में बैठाकर रखा। उसके साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया। विरोध करने पर धमकाया। कहा कि बात नहीं मानी तो तुम्हारी खिलाफ रिपोर्ट दे दूंगा। नई नौकरी है छूट जाएगी। आए दिन मुझे आवास पर बुलाने की कहते हैं। कहते हैं मेरे आवास पर सोया करो। जब मैंने थाने के बाहर कमरा लेने को कहा तो इंस्पेक्टर नाराज हो गए। बौखलाकर उसकी जीडी में रपट लिखा दी। कहने लगे थाने के बाहर कमरा नहीं लेना है। हाल ही में वह छुट्टी गई थी। इस दौरान की उसकी लोकेशन निकलवाई गई।

महिला दरोगा ने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि इंस्पेक्टर उससे कहते हैं कि घर पर शादी की मना कर दो। वह उससे शादी करेंगे। मेरा शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करते हैं। 20 जून को रात 12 बजे फोन कर कहा कि गर्मी बहुत है। उनके कमरे में एसी लगा है। वहां आकर सो जाओ।

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir