Friday, August 29, 2025

चेकिंग के दौरान जीआरपी आरपीएफ ने दो लोगों के पास से पचपन लाख रुपया किया बरामद

चेकिंग के दौरान जीआरपी आरपीएफ ने दो लोगों के पास से पचपन लाख रुपया किया बरामद

 

रुपए से संबंधित कोई कागज नहीं दिखा सके व्यापारी

 

चन्दौली/डीडीयू नगर।राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने सोमवार की भोर में स्थानीय रेलवे स्टेशन से 55 लाख रुपये नकदी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।दोनों वाराणसी से नकदी लेकर मुंबई जाने के डीडीयू स्टेशन पर आए थे। तभी जांच के दौरान पकड़े गए। जीआरपी ने नकदी और दोनों आरोपी को वाराणसी से आई आयकर विभाग के टीम हवाले कर दिया है। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की टीम करेगी। दो दिन पहले ही स्थानीय रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति के पास 15.13 लाख रुपए बरामद किया था।

जीआरपी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह और रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार की भोर में स्टेशन पर संयुक्त टीम गश्त कर रही थी। जीआरपी एसआई संदीप कुमार राय, कांस्टेबल दीपेन्द्र मिश्र, गौरव राय, कौशल यादव, आरपीएफ के एसआई सुनील कुमार, सीआईबी के पवन कुमार, अच्छे लाल आदि की टीम जब प्लेटफार्म संख्या एक और दो पर पहुंची। तभी वहां दो युवक संदिग्ध हाल में दिखाई दिए। उनके पास से पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर उसमें नोटों के बंडल मिले। दोनों को पकड़ कर थाने लाया गया।पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना नाम विशाल जाधव निवासी अरपडी़ सांगली महाराष्ट्र वर्तमान पता वार्ड नंबर 14 कोतवाली रसड़ा बलिया और रविन्द्र मंडले निवासी साइरन रेजिडेंसी फ्लैट नंबर 204 लेन नंबर 11, रुनवाल पार्क विजय नगर पुणे महाराष्ट्र बताया। दोनों ने बताया कि वे ज्वेलरी का काम करते हैं। इसी का पैसा लेकर वाराणसी से पुणे जा रहे थे। दोनों रुपयों से संबंधित काेई कागजात पुलिस को नहीं दिखा सके। बैग में पांच पांच लाख रुपये की गड्डी बनाकर रखे गए थे। गिनती करने पर कुल 55 लाख रुपये बरामद हुए। इसकी सूचना आयकर विभाग वाराणसी को दी गई। वाराणसी से आई आयकर विभाग को रुपये और दोनों आरोपी को सौंप दिया गया। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग करेगी।

✍️ UP 18 NEWS से संजय शर्मा की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir