निमियाडीह में ट्रेन की धक्के से किशोरी की मौत
(चन्द्र मोहन शुक्ल/बी एन यादव)
सोनभद्र| बीते रात्रि दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के निमियाडीह गांव में ट्रेन की धक्के से किशोरी की मौत हो गयी, गुरुवार तड़के साढ़े 5 बजे महुअरिया स्टेशन से दुद्धी की ओर आ रहे इंजन ट्रेन के चालक ने निमियाडीह में किलोमीटर नं 72/8 – 72/9 के बीच रेलवे ट्रैक के किनारे जब एक किशोरी के शव देखा तो इसकी सूचना दुद्धी स्टेशन कार्यालय को दी| सुबह सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ,किशोरी की शिनाख्त 14 वर्षीय शबनम पुत्री नैमुद्दीन निवासी निमियाडीह के रूप में हुई| ग्राम प्रधान फकरुद्दीन ने बताया कि किशोरी के परिजनों ने बताया कि किशोरी रात्रि में घर से टॉर्च लेकर निकली थी,मृतिका मानसिक विक्षिप्त बताई जा रही है|पुलिस शव को कब्जे में लेकरअग्रिम कार्रवाई में जुट गई है|