Friday, August 29, 2025

बनारस से बैंकॉक आज से सीधी उड़ान भरेंगे विमान:

बनारस से बैंकॉक आज से सीधी उड़ान भरेंगे विमान:

वाराणसी से दो साल बाद फ्लाइट का नॉकएयर ने जारी किया शेड्यूल, कनेक्टिंग विमान से राहत

 

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर से तीन वर्ष बाद बैंकॉक के लिए आज से विमान सीधी उड़ान भरेंगे। विमानन कंपनी नॉक एयर का विमान 27 अक्तूबर से सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरेगा। इसका शेड्यूल विमानन कंपनी नॉक एयर ने जारी कर दिया है। कोरोना काल के दौरान वर्ष 2020 से बैंकाक-वाराणसी विमान सेवा को बंद कर दिया गया था।

वाराणसी से बैंकॉक के लिए सीधी फ्लाइट चलने से पूर्वांचल के लोगों को लाभ मिलेगा। बनारस के विमान यात्रियों को अभी दिल्ली तक कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए बैंकॉक जाना पड़ता था। वाराणसी से यात्री सीधे बैंकॉक फ्लाइट के लिए बैंकॉक की विमान कंपनी नॉक एयर ने शेड्यूल जारी किया है।इसके अनुसार बैंकॉक से भारतीय समय के अनुसार सुबह 8:40 बजे विमान उड़ान भरेगा। बैंकॉक से विमान सुबह 10 बजे बिहार के गया एयरपोर्ट पहुंचेगा। यही विमान सुबह 11:45 बजे वाराणसी एयरपोर्ट आएगा। वाराणसी एयरपोर्ट से दोपहर 12:10 बजे विमान उड़ान भरकर सीधे बैंकॉक जाएगा। थाईलैंड के समय के अनुसार विमान 5:40 बैंकॉक एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। विमान का किराया फ्लैक्सी रहेगा लेकिन पहले दिन की बुकिंग 12500 रुपये से की गई है।

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir