आशीष मोदनवाल पत्रकार
महाराजा बलवंत सिंह स्नाकोत्तर महाविद्यालय के क्लास रूम में चपरासी ने फांसी लगाकर दी जान
मृतक के परिवार के सदस्यों में छाया मातम का माहौल
वाराणसी।राजातालाब
राजातालाब रानी बाजार क्षेत्र के महाराजा बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रहस्यमय स्थिति में चपरासी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. सूचना पर पहुंची राजातालाब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधि कार्रवाई में जुटी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत गंगापुर निवासी मोहम्मद इसराइल जो की महाराजा बलवंत सिंह स्नाकोत्तर महाविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था. बीती रात पंखे के सारे फांसी लगाकर जान दे दी मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था. मृतक को दो पुत्र दो पुत्री है।
वही इस घटना से पत्नी और परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।