Friday, August 29, 2025

महाराज बलवंत सिंह स्नोत्तर महाबिद्यालय गंगापुर समाजशास्त्र विभाग में हुआ छात्र,छात्राओं एवं अनुजों का समागम

महाराज बलवंत सिंह स्नोत्तर महाबिद्यालय गंगापुर समाजशास्त्र विभाग में हुआ छात्र,छात्राओं एवं अनुजों का समागम

रिपोर्ट शुभम् शर्मा

राजातालाब/-महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय गंगापुर-वाराणसी में शुक्रवार को समाजशास्त्र विभाग में अनुजों का स्वागत करने हेतु सिनियर छात्रों ने फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन किया।जिसके विशिष्ट अतिथि श्री विकास श्रीवास्तव (अध्यक्ष पत्रकार संघ वाराणसी) तथा मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य प्रो शैलेंद्र कुमार सिंह (विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान) रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं पूर्व काशीराज डा विभूति नारायण सिंह के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण से हुआ।कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत संबोधन प्रो आलोक कुमार कश्यप विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग) के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री विकास श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं से कहा कि मीडिया वह माध्यम है जिसके माध्यम से वह अपनी शैक्षिक व सामाजिक समस्याओं को बड़े मंच तक पहुंचा सकते हैं साथ ही मीडिया के माध्यम से ही छात्रों को विभिन्न सरकारी सेवाओं तथा अध्ययन व अध्यापन संबंधी क्षेत्र के बारे में पता चलता है।अतः इसका सदुपयोग कर वह अनेक मंचों पर सफलता प्राप्त कर सकते हैं।कार्यक्रम में सोनी,प्रतिभा,अंतिमा,हीरामणि,सोनम,आरती,सीता तथा करुणा के नृत्यों ने सबका मन मोह लिया।आरती तथा अंतिमा के भजन ने सबको भाव विभोर कर दिया साथ ही नरगिस,प्रियांशी तथा शालू के चुटकुलों ने सबको गुदगुदाया।कार्यक्रम में शुभम मोदनवाल को मिस्टर प्रेशर तथा रिया को मिस प्रेशर चुना गया।कार्यक्रम का संचालन शर्मिला देवी तथा अंजली मोर्य ने किया। कार्यक्रम में श्री शुभम शर्मा (रिपोर्टर यूपी 18 न्यूज चैनल)डॉ आशा सिंह,डॉ अभिषेक अग्निहोत्री,श्री दुर्गेश कुमार पांडे,श्री उमेश कुमार,श्री महेंद्र कुमार,श्री उमेश प्रसाद राय आदि प्राध्यापक तथा श्री जयंत कुमार गुप्ता (शोध छात्र),आशुतोष,सूरज,अरुण,आरती,नेहा आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir