अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान बाबा कीनाराम स्थल,शिवाला, वाराणसी
प्रेस विज्ञप्ति
बाबा कीनाराम स्थल पर 5 जून,2022 को लगेगा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर
वाराणसी,03 जून 2022 : अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान बाबा कीनाराम स्थल पर दिनांक 05.06.2022 रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जाएगा । अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी के दिशा निर्देशन में
अघोर पीठ बाबा कीनाराम स्थल महिला मंडल के सौजन्य से रविवार को शिवाला स्थित क्रीं-कुण्ड परिसर में पूर्वाह्न 07 बजे से दोपहर 12 बजे तक चिकित्सकीय जाँच एवं परामर्श शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मधुकर पाण्डेय,स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉ प्रज्ञा ओझा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ पीयूष चौरसिया, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील सिंह एवं डॉ नीलम सिंह , नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील शाह एवं डॉ अजय मौर्या तथा आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ ओ पी सिंह द्वारा गरीब ,बेसहारा और असहाय लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगाऔर रोगों की पहचान होने के पश्चात चिकित्सकीय परामर्श एवं निःशुल्क दवाएँ भी उपलब्ध कराई जाएंगी। निःशुल्कदवाओं का वितरण महिला मंडल के सौजन्य से किया जाएगा।
इस अवसर पर क्षेत्रीय नागरिकों को सूचित किया जाता है की वे संसाधन/धनभाव से जूझ रहे जरूरतमंद लोगों को इस स्वास्थ्य शिविर तक लाने का कष्ट करें। इसके साथ ही गरीब, आसक्त एवं बेसहारा लोगों से अपील है कि इस अवसर का लाभ उठाएँ और निःशुल्क इलाज कराएँ।
मिडिया प्रभारी
संजयसिंह