न्याय पंचायत बढ़ौली से”हर व्यक्ति को मुआवजे का हक-हमारी प्रतिज्ञा- हमारा संकल्प” के तहत फार्म भरवाने का कार्य शुरू-आशु
-घोरावल विधानसभा के सभी न्याय पंचायतों में जाकर उनकी ग्राम सभाओं में लोगों से भरवाना है फॉर्म
-करोना महामारी में इसके प्रभाव से मृतक लोगों को उनका अधिकार दिलवाने का है पार्टी का संकल्प
-स्थानीय लोगों का मिल रहा पूरा सहयोग
सोनभद्र,
भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व-जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) के साथ उनके साथियों ने घोरावल विधानसभा के न्याय पंचायत बढ़ौली के ग्राम सभा उरमौरा, छपका, बढ़ौली,लोढ़ी में जाकर लोगों से मुलाकात की और उनसे कॅरोना महामारी के चलते मृतक लोगों के बारे में जानकारी अर्जित की,अपने परिवार को छोड़कर जो लोग चले गए उससे उनका दैनिक जीविका भी प्रभावित हुई है ,इन्हीं मूल बातों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा यह कार्य करने के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुना गया है जिसमें घोरावल विधानसभा में अभी आशु दुबे को जिम्मेदारी दी गई है, इस बीमारी में कईयों ने अपने परिवारों का साथ छोड़ दिया । जो लोग इस बीमारी से लड़कर अपने घर वापस भी आए हैं उनको काफी कमजोरी उन्हें हो गई है और उनके अंदर शरीर में पहले जैसी ताकत वापस नहीं आ पाई ,मृतक जो परिवार छोड़कर चले गए उनका पूरा परिवार प्रभावित है ही, पर जो लोग बीमार भी हुए वह अभी भी स्वस्थ नहीं हो पाए हैं ,पहले जैसे शरीर में ताकत उनके नहीं रह गई उनका भी व्यवसाय /नौकरी और कार्य काफी प्रभावित हुआ है । इस कॅरोना ने आर्थिक रूप से बहुत लोगों को कमजोर/तोड़ा है साथ में रहने वालों में मुख्य रूप से मनोज मिश्रा ,अनूप शाह ,श्रीकांत मिश्रा रहे।
UP 18 NEWS से चन्द्रमोहन शुक्ला की रिपोर्ट