Friday, August 29, 2025

गांव में जाकर लोगों को लगातार कर रहे जागरुक – आशु -कोविड

गांव में जाकर लोगों को लगातार कर रहे जागरुक – आशु
-कोविड-19 ध्यान में रखकर लगातार चला रहे जनजागरूकता अभियान
– प्रियंका गांधी के संदेश को गाँव-2 पहुंचाकर कर रहे जागरूकता अभियान
– गांवो में लोगो से समय पर टीकाकरण करवाने का कर रहे निवेदन
-अभी भी हर व्यक्ति को सावधानी बरतने की हैं जरुरत
सोनभद्र,
भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व- जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) के साथ युवाओ ने घोरावल विधानसभा के निपराज,गोढ़ीहा, बड़ौली,कमहारी,जमगांव में जाकर लोगों से मिलकर कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क पहनकर लोगों को सेनेटाइज करते हुए मास्क वितरण किया साथ जागरुकता अभियान के तहत सभी लोगों से सावधानी रखने की बात कही । आशु दुबे ने कहां की अपना रजिस्ट्रेशन करा कर समय से टीकाकरण अवश्य करा लें , क्योंकि जिस प्रकार से लगातार प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के माध्यम से बताया जा रहा है कि तीसरी लहर की संभावनाएं आगे आने वाले समय में दिखी जा रही है अभी पूरी तरीके से कॅरोना का प्रकोप कम नहीं हुआ है तो सावधानी रखना बहुत जरुरी है । इस बात का ध्यान हर व्यक्ति को रखना चाहिए । आशु दुबे ने कहा कि हम लोग लगातार जन जागरूकता के तहत प्रियंका गांधी के संदेश के साथ लोगों को जागरुक करने का काम कर रहे हैं।मुख्य रूप से साथ में रहने वालों में श्रीकांत मिश्रा, अनुज कुमार, छोटू वर्मा रहे ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir