अज्ञात चार पहिए वाहन के धक्के से मोटर सायकिल सवार तीन लोग घायल
छत्तीसगढ़ से अनपरा जा रहे थे रिस्तेदारी में
सोनभद्र
बभनी थाना क्षेत्र के असनहर गांव में चार पहिए वाहन के धक्के से मोटर सायकिल सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये घटना के वाद चार पहिए वाहन मौके से फरार हो गये।ग्रामीणों ने 108 को सुचना घर घायलो को पुलिस के आने के पहले ही अस्पताल भेज दिया।
थाना क्षेत्र के असनहर गाव में रेणुकूट बीजपुर मार्ग पर एक ही दिशा मे जा रहे चार पहिए वाहन ने मोटर सायकिल सवार को पीछे से ठोकर मार दी।और मौके से फरार हो गया।मोटर सायकिल सवार 22 वर्षीय सुन्दरलाल पुत्र बाजीलाल ,18 वर्षीय गुन्जा कृपाशंकर ,25 वर्षीय राजाराम पुत्र जगदीश निवासी गण पड़री महेवा छत्तीसगढ़ के बताए गये घायल अनपरा रिस्तेदारी मे जा रहे थे।कि अचानक रेणुकूट की तरफ जा रही कार ने पीछे से टक्कर मार दी।ग्रामीणों ने मौके से 108,112 को सुचना दिया।लेकिन जब तक पुलिस घटना स्थल पर पहुंचती ग्रामीणों की मदद से बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती करा दिया गया।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डा दिशा गुप्ता ने बताया कि घायलो मे राजाराम और सुन्दरलाल की स्थिति गम्भीर है इस कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सड़को के गढ्ढे बने हादसे के कारण
बभनी।थाना क्षेत्र के असनहर गाव मे सड़को के गढ्ढो से आए दिन दुर्घटना हो रही है विभाग के कान मे जू तक नही रेग रहा।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़को के गढ्ढो को भरने की माग की है।