अपर महाप्रबंधक की डीआरएम सहित मंडल के उच्चाधिकारियों के साथ हुई बैठक
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल (डीडीयू) के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभा कक्ष में पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर से आये पूर्व मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक(AGM) श्री अशोक कुमार द्वारा मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार पांडेय सहित मंडल के उच्चाधिकारियों के साथ एक बैठक की गई। बैठक में डीडीयू मंडल क्षेत्र से संबंधित डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे।
बैठक में अपर महाप्रबंधक डीडीयू मंडल क्षेत्र के अंतर्गत बन रहे डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर तथा मौजूदा भारतीय रेल नेटवर्क के बीच विभिन्न स्थानों पर कनेक्टिविटी बनाने हेतु डीडीयू मंडल में किए जा रहे कार्यों व उनकी प्रगति तथा आगे की कार्य योजना से अवगत हुए। इसके अलावा अपर महाप्रबंधक द्वारा डीडीयू मंडल से संबंधित अन्य विभिन्न कार्यों पर भी चर्चा की गई।
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में बैठक से पूर्व आज अपर महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू जंक्शन) के यार्ड में पूर्वी छोर पर स्थित ईस्टर्न रिसीविंग केबिन पर मौजूदा भारतीय रेल नेटवर्क और डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के बीच कनेक्टिविटी हेतु किए जा रहे कार्य का भी जायजा लिया गया।
UP 18 NEWS से संजय शर्मा की रिपोर्ट