थाना हाथीनाला, करमा, दुद्धी, बभनी तथा चौकी सरईगढ़ पुलिस द्वारा की गयी सघन काम्बिंग
सोनभद्र। जनपद सोनभद्र मे नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों से समन्वय स्थापित रखने व जनता में सुरक्षा की भावना बनाये रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से सोनभद्र पुलिस द्वारा नियमित रुप से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सघंन काम्बिंग किया जाता है । इसी क्रम मे थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के खोखा व बहराडोल मे, थाना करमा पुलिस द्वारा ग्राम बिसहार व बागपोखर मे, थाना दुद्धी पुलिस द्वारा ग्राम कटौली मे, थाना बभनी पुलिस द्वारा शीशटोला मे तथा चौकी सरईगढ़ पुलिस द्वारा ग्राम शिकारपुर मे मयफोर्स तथा पीएसी बल के साथ सघन कॉम्बिंग की गयी ।