Friday, August 29, 2025

ढाब मोकलपुर में पशु आरोग्य मेले का हुआ आयोजन*



*चिरईगांव*। विकास खण्ड के ग्रामपंचायत मोकलपुर में शनिवार को पशुपालन विभाग की ओर से पं दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया।मेले में बड़े व छोटे 674 पशुओं का जॉचकर निःशुल्क दवा वितरित की गयी।
पशुचिकित्साधिकारी चिरईगांव डा० आर ए चौधरी ने बताया कि सीडीओ हिमांशु नागपाल व सीवीओ डा०बीपी पाठक के निर्देश पर ग्रामपंचायत मोकलपुर में पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।जिसमें 19 पशुओं का गर्भ परीक्षण, 12पशुओं का बधियाकरण किया गया।417 पशुओं को बीमारियों से बचाव हेतु कीड़े की दवा और गर्भ धारण नहीं करने वाले पशुओं को हार्मोन का इंजेक्शन व लवण तथा मिनरल मिक्चर वितरित किया गया। इस तरह कुल 674 पशुओं की जांच कर निःशुल्क दवा वितरित की गयी।साथ ही पशु बाड़े की साफसफाई हेतु पशुपालकों को जागरूक किया गया।पराग एवं दुग्धशाला विकास के लोगों द्वारा नन्दबाबा योजना के बारे में पशुपालकों को जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रामप्रधान प्रतिनिधि भाकर कनौजिया मोकलपुर व पशुचिकित्साधिकारी चिरईगांव द्वारा गोपूजन कर किया गया।मेले में डा०सुधांशु सिंह,पशुधन प्रसार अधिकारी ,सतीश सिंह, ,प्रतापनारायण,फार्मासिस्ट उमेश पाण्डेय,पैरावेट अखिलेश राजन,रोहित, अनिकेत,पराग से गौरव पाण्डेय,रामवृक्ष प्रजापति आदि उपस्थित थे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir