M,D Rafik khan
शादी का झांसा देकर महंगे कपड़े नगदी वा आभूषण लूटने वाली दुल्हन वह गैंग के सदस्यों को संरक्षण देने वाले सिपाही को मंगलवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया ।सहबगंज थाने पर तैनात सिपाही आरोपी अनुज सिंह को निलंबित कर दिया गया । एसपी अनिल कुमार की सख्त कार्रवाई से महकमे में खलबली मची है ।पिछले दिनों लुटेरी दुल्हन वा उसके गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया था। इसमें सहबगंज थाने पर तैनात सिपाही की संलिप्तता सामने आई थी । एसपी ने जांच कराई तो सिपाही को संरक्षण देने का आरोपी पाया गया । मंगलवार को निलंबित कर दिया । रात में मुस्तफापुर भट्टे के सामने उसे गिरफ्तार कर लिया गया । एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि सदर कोतवाली में बीते 27 दिसंबर को राजस्थान के नदवई तहसील के मई गांव निवासी संजय सिंह ने प्राथना पत्र दिया था ।आरोप था कि चंदौली निवासी सोनू ने उसे शादी के लिए बुलाया था । वह अपने भाई भूपेंद्र वह भाभी पूनम के साथ शादी के लिए आया था । डोमरी सुजाबाद निवासी महिला सुमन से उसकी शादी सोनू वा उसके साथी राजू कृष्णा ने एक रेस्टोरेंट में कराई । इसके बाद दुल्हन को लेकर घर जा रहा था तभी रास्ते में दुल्हन ने ₹12000 से भरा बैग लेकर फरार हो गई ।बाद में पता चला की शादी के नाम पर धोखाधड़ी हुई है । पुलिस टीम ने बीते 28 दिसंबर को घटना का पर्दाफाश करते हुए लुटेरी दुल्हन समेत गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था । आरोपियों से पूछताछ और विवेचना के दौरान सहाबगंज थाने पर नियुक्त आरक्षी अनुज कुमार सिंह का नाम प्रकाश में आया । पता चला कि सिपाही गैंग का सदस्य था ।
Wed, 03/01/2024 8:09 PM