करिश्मा सिंह राय ने किया पूर्वांचल टॉप
सोनभद्र (विनोद मिश्र)
संत जोसेफ विद्यालय के प्रिंसिपल बैप्टिस्ट डिसूजा ने बताया कि हमारे विद्यालय के बच्चे मेहनत कर हमेशा टॉपर रहे है।विद्यालय में अनुशाशन के साथ कढ़ाई से पढ़ाई करायी जाती है विद्यालय के बच्चों को पढ़ने के लिए हमारा स्टाफ प्रेरित कर कड़ी मेहनत के बल पर बच्चे टॉप कर रहे है।विद्यालय आधुनिकी पद्धति से बच्चों को पढ़ा देश का नाम रोशन कर रहे है।हमारे विद्यालय द्वारा बच्चों को घर पर पढ़ने के लिए भी टाइम टेबल बना कर दिया जाता है ताकि बच्चे टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई कर आगे बढ़ सके।मै अपने विद्यालय के बच्चों को बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं वो हमेशा इसी तरह टॉप कर विद्यालय के साथ साथ देश का भी नाम रोशन करे।