Friday, August 29, 2025

पिचमार्ग के नामकरण व गेट हेतु प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

*पिचमार्ग के नामकरण व गेट हेतु प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजा पत्र*

सेवापुरी-मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के अदमापुर-भीषमपुर गांव के पिचमार्ग को महान विभूतियों स्व.दशरथ पाल तथा स्व.भगवान दास के नाम से नामकरण करने व गेट बनवाने हेतु समाजसेवी सूबेदार यादव ने गुरुवार को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार अदमापुर गांव निवासी स्व.भगवान दास जहां हॉकी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रहे वही भीषमपुर गांव निवासी आईएएस स्व.दशरथ पाल ने देश की सेवा करते हुए शहीद हुए थे।
समाजसेवी सूबेदार यादव द्वारा लिखे गये मांग पत्र पर सेवापुरी विधायक नीलरतन सिंह पटेल ‘नीलू’ समेत अदमापुर के ग्रामप्रधान महेंद्र कुमार सिंह व भीषमपुर के ग्रामप्रधान राकेश कुमार सिंह ने भी अपनी संस्तुति प्रदान की हैं।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir