वाराणसी : बीती रात शुक्रवार वाराणसी के सिगरा थाना अंतर्गत गुरु नानक परिसर के मालिक रणजीत सिंह राजपाल जो कि पेसे से एक पत्रकार भी हैं, उनके घर में घुसकर अज्ञात व्यक्ति ने मारपीट की और उनकी पत्नी के साथ गाली गलौज भी किया जब अज्ञात व्यक्ति में परिसर की रखवाली करने वाले सिक्योरिटी गार्ड को मारते हुए ऊपर रंजीत राजपाल की पत्नी सिमरन राजपाल के दरवाजे की घंटी बजाई तो सिमरन राजपाल ने पहले अपने पति को फोन किया और उनको बुलाया जब पति उनके घर पर आए तो रंजीत राजपाल से अज्ञात व्यक्ति ने मारपीट की उनके गाड़ी का शीशा भी तोड़ा और सूत्रों की माने तो वह व्यक्ति नशे में धुत था और रंजीत राजपाल से उसका दूर-दूर तक कुछ लेना-देना नहीं था ना ही कोई जान पहचान थी, हैरंगगेज करने वाली बात यह भी है ,कि यह घटना सिगरा थाने के नाक के नीचे यानी कि सिगरा थाने के बिल्कुल पीछे की है ,और प्रशासन को इस घटना की कोई भी खबर नहीं है ,रंजीत राजपाल इस घटना की सूचना थाना प्रभारी सिगरा को दिए ,और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एक तहरीर भी नोट कराई है,अब देखना यह है कि इतना मनबढ़ व्यक्ति जो कि किसी के घर में घुस जाता है ,और घुसकर गाली गलौज करता है ,गाड़ी का शीशा तोड़ देता है ,और मारपीट भी करता है क्या इस सरकार में पत्रकार और महिला दोनों सुरक्षित नहीं है देखना या है कि सिगरा थाना इंचार्ज इस पर क्या एक्शन लेते हैं और मुख्य अभियुक्त व्यक्ति के ऊपर किस तरीके की कड़ी कार्रवाई करते हैं सूत्रों की माने तो अज्ञात व्यक्ति के ऊपर वाराणसी के ही एक सत्ता विहीन बड़े राजनीतिक चेहरे का हाथ है जिसने सिगरा थाना इंचार्ज से फोन पर बात करके उसकी पैरवी भी की है, अब रनजीत सिंह राजपाल को न्याय मिल पाएगा कि नहीं मिल पाएगा इसका इंतजार उनके पूरे परिवार को है और इनका पूरा परिवार इस सदमे से सहम गया है , घटना पूरा सीसीटीवी कैमरे में कैद है जो की झुठलाया नहीं जा सकता है.