21 दिवसीय नशामुक्त भारत यात्रा ( पूर्वोतर राज्य ) की यात्रा काशी से प्रारंभ
आज दिनांक 23 जनवरी 2024 दिन मंगलवार प्रातः 11 बजे प्रधानमंत्री जनसमपर्क कार्यालय से नशा मुक्त भारत यात्रा को माननीय अश्वनी त्यागी जी ( वाराणसी लोकसभा प्रभारी भाजपा ) ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया , मुख्य अतिथि अश्वनी त्यागी जी रहें, उन्होंने बताया कि काशियाना फाऊंडेशन नशा मुक्ति के लिए संकल्पित है जोकि निरंतर यह प्रयास करते हैं जिससे भारत विश्व गुरु बने।
काशियाना फाउंडेशन के संस्थापक सुमित सिंह कहते हैं कि भारत को विश्व गुरु बनाने से पहले नशा मुक्त बनाना सबसे आवश्यक है। ऐसा करके ही देश की सकारात्मक ऊर्जा को उचित दिशा में ले जाया जा सकता है।
फाउंडेशन के लक्ष्य को इंगित करते हुए सुमित सिंह के अनुसार, भारत का प्रत्येक युवा दुनिया की निगाह में एक ओपिनियन लीडर की भूमिका में रहे। भारत के युवाओं का मानसिक और सामाजिक चरित्र निर्माण दुनिया के लिए मिसाल बन सके। यह तभी संभव होगा जब हम नशे के विरुद्ध देश की जागरूकता को चरम पर ले जाने में कामयाब हो जायेंगे। यह यात्रा एक धर्मयज्ञ है, जिसमें समाज की हर पीढ़ी की सहभागिता सुनिश्चित करना बेहद जरूरी और सामयिक है।
सुमित के मुताबिक, जिस दिन हिंदुस्तान के प्रत्येक परिवार में नशे के विरुद्ध पूर्ण जागरूकता आ जाये।
संचालन कर रहे दिव्यांग बंधु डॉक्टर उत्तम ओझा ने कहा कि आज नशे के कारण दिव्यांग जनों की संख्या सर्वाधिक बढ़ रही है नशा जहां मनुष्य के मस्तिष्क को प्रभावित कर रहा है वहीं शारीरिक विकार उत्पन्न कर रहा है और नशे के कारण दुर्घटनाएं भी हो रही हैं आज दिव्यांग होने में सबसे ज्यादा योगदान नशे का है नशे के कारण मस्तिष्क काम नहीं कर रहा है आंख खराब हो रही है एवं शारीरिक रूप से दुर्घटना होकर हाथ पैर टूट रहे हैं जिसके कारण लोग दिव्यांग हो रहे हैं अगर हम नशे पर प्रतिबंध लगा दे तो दिव्यांगता की दर को काम किया जा सकता है
अतिथि डॉक्टर तुलसीदास जी ने कहा कि एक चिकित्सक होने के नाते मैं यह भली भांति जानता हुं की नशा कैसे मनुष्यता को नाश कर देती है क्योंकि मेरे पास बहुत से ऐसे केस आएं है जोकि नशे में लिप्त होने के वजह से उनकी मृत्यु हो गई है।
विषय प्रस्तावना भगवानदास फाऊंडेशन के आशीष गुप्ता जी ने यात्रा हेतु शुभकमनाएं प्रेषित कि।
काशियाना फाउंडेशन की यात्रा अपनी इस अभियान के जरिए देश की करीब 5 करोड़ आबादी को नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी। इस अभियान के जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भारत की भावी पीढ़ियां, सुसंस्कृत, शिक्षित,सभ्य और शारीरिक तौर पर मजबूत रहें। 23 जनवरी 2024 से 13 फरवरी 2024, 22 दिन एवं 11 राज्यों में जागरूकता कार्यक्रम करेगी,
यात्रा में मुख्य रूप से संस्था के 10 सदस्यीय समूह जा रही है जिसमे संस्था के अध्यक्ष सुमीत सिंह, दिव्यांग बंधू डॉ उत्तम ओझा जी उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भावेश सेठ ,धनंजय यादव , ऋतिक….
सदस्य* शुभम सिंह ,सुधांशु राय एवं संदीप कुमार मुख्य रूप से यात्रा में रहेंगे।
काली शंकर उपाध्याय की एक रिपोर्ट
9554556060