*अनियंत्रित बाइक के धक्के से पैदल जा रहे़ ब्यक्ति की हुई मौत*
घटनास्थल पर बाइक छोड़कर युवक फरार, पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लिया
रोहनिया – रोहनिया थाना के बगल में शनिवार की बीती रात में जीटी रोड के समीप तेज रफ्तार से आ रही बाइक के धक्के से पैदल जा रहे मुजफ्फरपुर बिहार के रहने वाले हरिफ अली 52 वर्षीय अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक इमरान खान ने बीएचयू हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले गए जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।एक्सीडेंट के बाद बाइक सवार अपनी बाइक छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया। और उक्त बाइक को रोहनिया पुलिस अपने कब्जे में लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक हरिफ अली लोहता में अपने रिश्तेदार के घर रह कर घर-घर रजाई गद्दा भरने का काम किया करते थे।