*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी का जिला समीक्षा योजना बैठक हुई संपन्न*
रोहनिया- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी जिले के जिला समीक्षा योजना बैठक संपन्न हुई ।
जिला समीक्षा योजना बैठक में प्रवास पर आए प्रदेश सह मंत्री शुभम सेठ जी एवं विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में पूर्व विभाग प्रमुख विनय पांडेय जी ने स्वामी विवेकानंद एवं माता सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके कार्यक्रम की शुरुआत की एवं जिला समीक्षा योजना बैठक में जिले भर की गहन समीक्षा की गई आगामी योजना में विद्यार्थी परिषद इस वर्ष 50,00 सदस्य बनाएगी साथ ही सामाजिक मुद्दे शैक्षणिक मुद्दे पर विद्यार्थी परिषद का विशेष जोर रहेगा आयामी कार्य द्वारा विद्यार्थी परिषद जल संरक्षण एवं सफाई के लिए प्रत्येक महीने जन जागरूकता अभियान चलाएगी कार्यक्रम के पश्चात स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण किया गया।
इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला संयोजक अश्वनी कुमार सिंह जुड़े रहे तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिकेत मौर्या , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सौरभ सिंह ,कार्यक्रम संयोजक दीपू विश्वकर्मा ,संचालन कर रहे आशुतोष केशरी ,नगर सह मंत्री धीरेंद्र कुमार पटेल
जगतपुर पीजी कॉलेज इकाई उपाध्यक्ष राहुल कनौजिया उपस्थित रहे।