Friday, August 29, 2025

सीवों में अन्नपूर्णा भवन का हुआ लोकार्पण*

 

* *चिरईगांव* सांसद आदर्श गांव सीवों में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान एवं जन सुविधा केन्द्र का लोकार्पण शनिवार को कैबिनेट मंत्री श्रम एवं रोजगार व जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
उद्घाटन अवसर पर जिलापंचायत अध्यक्ष ने कहा कि अब कोटे की दुकान अपने सरकारी भवन में होगा।जनसुविधा केन्द्र भी बना है।यहां आय,जाति,निवास,खसरा खतौनी, आनलाईन फार्म आदि की सुविधा भी ग्रामीणों को मिलेगी।वहीं कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार की गारंटी, सभी को अनाज,पोषित समाज के तहत नये अन्नपूर्णा भवन से राशन कार्ड धारकों को 10 किलो का कैरी बैग भी वितरण किया।ग्रामपंचायत सचिव शैलेन्द्र सोनकर ने बताया कि अन्नपूर्णा भवन व जनसुविधा केन्द्र मनरेगा के तहत 710000 रुपये की लागत से बना है।उक्त अवसर पर उपायुक्त मनरेगा संदीप कुमार सिंह, पीडी विनोद राम त्रिपाठी, डीएसओ उमेश चन्द्र मिश्रा,ब्लाक प्रमुख चिरईगांव अभिषेक सिंह, लालबहादुर पटेल, आदि लोग उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir