भारतीय प्रदेश विधिक सहायता एसोसिएशन व पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाएगा –
सोनभद्र 16मार्च 2024 भारतीय प्रदेश विधिक सहायता एसोसिएशन व पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के के संयुक्त तत्वाधान में तहसील प्रांगण राबर्ट्सगंज के अधिवक्ता भवन में मतदाताओ को जागरूक करने हेतु बैठक हुई !जिसकी अध्यक्षता मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष काकू सिंह ने किया ! राष्ट्रीय संयोजक संयोजक पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा की एक वोट सरकार बदल सकती है, तो हमारी तकदीर क्यों नहीं ?भारतीय राजनीति गंदी है, तो इसके दोषी क्या सिर्फ राजनेता हैं ? क्या इन्हे चुनने वाले हम मतदाताओं का कोई दोष नहीं ? क्या हमारी मतदाता जागरुकता का सारा मतलब, एक वोट डालने तक ही सीमित है ? उसके आगे पांच साल कुछ नहीं,हम में से कितने मतदाता हैं, जो पांच साल के दौरान जाकर अपने चुने हुए जनप्रतिनिधि से उसे मिले बजट का हिसाब पूछते हैं ? कितने हैं, जो सार्वजनिक हित के वादों को पूरा करने को लेकर जनप्रतिनिधि को समय-समय पर टोकते हैं ? सार्वजनिक हित के काम में उसे सहयेाग के लिए खुद आगे आते हैं ? हम भूल जाते हैं कि जहां सवाल पूछी होती है, जवाबदेही भी वहीं आती है। यह सवालपूछी की प्रक्रिया और तेज होनी चाहिए। इसलिए हम यह तो याद रखें कि मतदान हमारा अधिकार है, किंतु कर्तव्य को न भूल जायें। जाति, धर्म, वर्ग, पार्टी, लोभ अथवा व्यक्तिगत संबंधों की बजाय उम्मीदवार की नीयत, काबिलियत, चिंता, चिंतन, चरित्र तथा उसके द्वारा पेश पांच साल की कार्ययोजना के आधार पर मतदान करना हमारा कर्तव्य है।
मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप जायसवाल ने कहा कि सिर्फ मतदान कर देना मात्र ही लोकतंत्र के निर्माण में हमारी एकमेव भूमिका नहीं है। महज् मतदान कर देने मात्र से हम अपने सपनों का भारत नहीं बना सकते। एक मतदाता के रूप में लोकतंत्र के निर्माण में सहभागिता के लिए जागने की अवधि सिर्फ वोट का एक दिन नहीं, बल्कि सभी चुनाव में सत प्रतिशत हिस्सेदारी होनी चाहिए तभी हम लोकसभा के इस महापर्व में अपना एक मत दान कर भारत की सबसे बड़ी पंचायत के लिए योग्य व कर्मठ व्यक्ति को चुने ! मतदाता जागरूकता का असल मतलब सिर्फ मतदान नहीं, लोकतंत्र के निर्माण में हर स्तर पर भागीदारी से है ! बैठक का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप जायसवाल ने किया ! इस अवसर पर विमल प्रसाद सिंह, संतोष चतुर्वेदी,संतोष सिंह पटेल, धीरेंद्र जायसवाल, वीरेंद्र कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, शाहनवाज खान, दीप नारायण पटेल आदि लोग उपस्थित थे तथा मतदाता जागरूकता पर अपना विचार रखे !