कोविड वैक्सीन लगाने के नाम पर आमजन से छलावा।
आज दिनांक 9 जुलाई 2021 वाराणसी जनपद के मिसिरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोविड वैक्सीन के लिए आमजन लोग गये थे। लगभग 30-40 व्यक्तियों का पंजीकरण कर लिया गया। जब वैक्सीन लगने की बारी आई तो कोविड वैक्सीन कार्य में लगे लोगों का कहना था वैक्सीन समाप्त हो गया है। किन्तु इन सभी लोगों के मोबाईल पर संदेश आ गया कि वैक्सीन का डोज लग चुका है। मैं प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराना चाहूगाँ कि कोविड वैक्सीन को लगाने की सरकार की मंशा जहाँ प्रत्येक व्यक्ति को है । तब आखिर ऐसा क्यों। जिला प्रशासन से आग्रह है कि इस प्रकार के विसंगतियों पर ध्यान आकृष्ट कर आम जन के हित उचित निर्णय लेकर यह सुविधा प्रत्येक व्यक्ति को प्राप्त हो।