चिरईगांव*। विकास खण्ड के ग्रामपंचायत व्यासपुर में ग्रामीणों की सुविधा के लिए वित्तीय वर्ष 2020–21 से बन रहे मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य तीन वर्ष बाद भी अभी अधूरा पड़ा है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे आय,जाति,निवास,खसरा, खतौनी, आनलाईन आवेदन आदि की सुविधा के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 से व्यासपुर में 27 लाख रुपये की लागत से मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य शुरू किया गया।लेकिन तीन वर्ष बीतने के बाद भी अभी अधूरा पड़़ा है।गांव में सचिवालय नहीं होने से ग्रामीणों को गांव के बाहर जाना विवशता बन गयी है।
इस बाबत सहायक विकास अधिकारी पंचायत चिरईगांव कमलेश कुमार सिंह का कहना है कि मिनी सचिवालय निर्माण कार्य पर लगभग 17 लाख रुपये खर्च हो गये हैं। 4 लाख रुपये की भुगतान हेतु फाइल लगी हुई है।मनरेगा मद का 9 लाख रुपये शेष अभी बचे हैं।जिससे दरवाजा, खिड़की, फर्श,रंगाई पोताई का कार्य कराया जाना है।चुनाव बाद उस कार्य को भी कराया जायेगा।पूर्व में तैनात सचिव को नोटिस जारी की गयी है।