Friday, August 29, 2025

छात्रों द्वारा खाद्यान्न ढुलाई के मामले में विद्यालय प्रभारी निलंबित, शिक्षकों पर कार्रवाई”

चिरईगांव/वाराणसी ।आखिरकार कम्पोजिट विद्यालय पचरांव के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को विद्यालय के छात्रों से खाद्यान्न की बोरी की ढुलाई कराना महंगा पड़ गया। जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अरविन्द कुमार पाठक ने विभागीय जांच रिपोर्ट के आधार पर छात्रों से एमडीएम के खाद्यान्न की बोरियों की ढुलाई करवाने का आरोप सिद्ध होने पर चिरईगांव ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय पचरांव के प्रधानाध्यापक को निलम्बित कर बीआरसी कार्यालय से

सम्बद्ध करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही विद्यालय के सभी सहायक अध्यापकों की भी जिम्मेदारी तय करते हुए एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। वहीं विद्यालय के एक शिक्षामित्र व दो अनुदेशकों का मानदेय भी अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि विगत 11 मार्च को कोटेदार के यहां से एमडीएम का खाद्यान्न चिरईगांव ब्लाक अंतर्गत पचरांव स्थित कम्पोजिट विद्यालय में आया था। खाद्यान्न की 50 किलो वजन की बोरियां अध्यापकों

छात्रों से खाद्यान्न की बोरी ढुलाई कराने के मामले में हुई कार्रवाई जांच में दोषी सहायक अध्यापकों का एक दिन का वेतन कटा

एक शिक्षामित्र व दो अनुदेशकों के मानदेय भुगतान पर रोक

की उपस्थिति में छात्रों की पीठ पर लादकर ढुलाई कराये जाने का मामला प्रकाश में आया था। अगले दिन उक्त प्रकरण की तस्वीरें वीडियो भी वायरल हो गया था। प्रकरण उजागर होने पर बीएसए ने इसकी जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रीति सिंह से करायी। जांच में प्रथम दृष्टया प्रधानाध्यापक को दोषी करार दिया गया। इसी आधार पर बीएसए ने सोमवार को प्रधानाध्यापक को निलम्बित किए जाने का आदेश जारी किया। मामले में हरहुआ के खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार जांच अधिकारी नियुक्त किये गए हैं। उनकी विस्तृत जांच आख्या के उपरान्त फाइनल आदेश जारी किया जायेगा। इस आदेश की जानकारी होते ही शिक्षा विभाग में हड़कम्प की स्थिति बनी हुई है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir