वाराणसी। आज दिनांक 28 अप्रैल 2024 रविवार को सीमा हाल महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया, सारनाथ, वाराणसी में भारत रत्न, संविधान निर्माता, बोधिसत्व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 133 वीं जयंती समारोह उत्तर प्रदेश शिक्षक महासभा ने वाराणसी मंडल के तत्वाधान में बड़ी धूमधाम से मनाई, इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्रद्धेय अवध किशोर सिंह जी ने कहा कि बाबा साहब सभी लोगों के प्रेरणा स्रोत हैं और रहेंगे. डॉ०एमपी अहिरवार प्रोफेसर बीएचयू ने कहा- बाबा साहब के सपनों का भारत बनाने का प्रयास हर समय करना चाहिए ताकि भारत में समता, बंधुता समानता, स्वतंत्रता सदैव बनी रहे, प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार जी ने कहा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर भारत के ही नहीं वरन पूरे विश्व के महान विभूति हैं , मंच संचालन कुंवर जीत इलाहाबादी जी ने किया और कहा बाबा साहब ने सभी जातियों, धर्म- समुदाय और जीवों को अधिकार अपने संविधान में दिया है, जिसमें वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, प्रयागराज, बरेली, जौनपुर,भदोही के शिक्षक व शिक्षिका बहनें सम्मिलित हुई, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रद्धेय गंगा प्रसाद जी ने की, मुख्य वक्ता श्रद्धेय हीरालाल( पूर्व मुख्य विकास अधिकारी) व डॉ० एमपी अहिरवार जी प्रोफेसर बीएचयू जी रहे मुख्य अतिथि श्रद्धे अवध किशोर सिंह जी (जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी ) श्रद्धेय जयराम सिंह जी (सह जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी) विशिष्ट वक्ता प्रधानाचार्य उदय राज जी गाजीपुर ,रामाशीष जी जौनपुर, मुसाफिर प्रसाद जी(पूर्व कमिश्नर जीएसटी) रहे .अति विशिष्ट अतिथियों में प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार जी, प्रन्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश चंद्र जी, प्रेमसागर जी, रवि जी, प्रदेश कोषाध्यक्ष रामनिवास जी ,प्रदेश संयोजक रामनिवास जी, प्रदेश संयोजक राज नारायण जी फरीद अंसारी जी, विनोद यादव जी (अटेवा) चंद्रप्रकाश गुप्त (अटेवा) मिथिलेश गौतम( जिला अध्यक्ष प्रयागराज) जी रहे.
इस अवसर पर हृदय राज कपूर (प्रान्तीय मीडिया प्रभारी ) नीरज कुमार विमल( प्रान्तीय संगठन मंत्री) शैलेश कुमार गौतम ,कौशल कुमार कनौजिया, दिनेश कुमार, कमलेश कुमार, मोतीलाल, शिवानंद गौतम, वंशराज, अजय रेड्डी ,रामजतन पाल, पुष्प चंद्र सागर, शिव कुमार रज्जक, जितेंद्र पटेल सीताराम कबीर, वंश राज, मधुबाला, आशा देवी, राम अवध इत्यादि उपस्थित रहे