सामुदायिक शौचालय पर नये केयरटेकर के चयन का निर्देश चिरईगांव/वाराणसी। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत सरैयां नंबर दो में सामुदायिक शौचालय के बंद रहने व ग्राम प्रधान द्वारा अपने परिवार की महिला को ही केयर टेकर के पद पर चयनित कर लाभान्वित कराने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों के शिकायती पत्र की जांच एडीओ पंचायत कमलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय समिति माध्यम से कराई गई। ब्लाक के बीडीओ विमल प्रकाश पांडेय ने बताया कि ग्राम प्रधान की ओर से चचेरे भाई की पत्नी को केयरटेकर पद पर रख कर लाभान्वित कराने का मामला आया है। शासनादेश मुताबिक नये केयरटेकर चयन कर सामुदायिक शौचालय को नियमानुसार चलाने का निर्देश ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान को दिया गया है।