चिरईगांव/वाराणसी –
मनरेगा में विगत दो वर्षों से लंबित भुगतान की मांग को लेकर प्रदेश संगठन के आह्वान पर सोमवार को ग्राम प्रधान संघ ने ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचकर गेट पर तालाबंदी की।ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष लाल बहादुर पटेल के नेतृत्व में दर्जनों ग्राम प्रधानों ने ब्लाक के गेट पर तालाबंदी की एवं मनरेगा के बकाया भुगतान की मांग करते हुए धरने पर बैठ गये।
*
जनपद में 23 करोड़ रूपये बकाया होने का दावा-*
ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष लालबहादुर पटेल ने बताया कि जनपद के सभी आठ विकास खण्डों में दो वर्षों से मनरेगा के तहत कराये गये कार्यों का भुगतान नहीं होने जनपद के आठों विकास खण्डों में लगभग 23 करोड़ रूपये की धनराशि बकाया है जिससे ग्राम पंचायतों में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।सभी ग्राम प्रधानों ने एक स्वर में बकाया धनराशि के भुगतान की मांग की।ग्राम प्रधान संघ ने ग्राम प्रधान दुर्घटना बीमा की धनराशि बढ़ाने,मानदेय पांच हजार से बढ़ाकर 35 हजार किये जाने,ग्राम प्रधानों को पेंशन के रूप में प्रति माह 25 हजार रूपये देने सहित दस सूत्रीय मांग पत्र प्रभारी बीडीओ को सौंपा।
इस दौरान जिला प्रवक्ता राजेश उपाध्याय सहित दर्जनों गांवों के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।