Friday, August 29, 2025

बेकसूर की जिंदगी लील गया जीजा- साली का इश्क.. हत्या के बाद हादसा दर्शाने को लाश सडक पर फ़ेंकी

बेकसूर की जिंदगी लील गया जीजा- साली का इश्क.. हत्या के बाद हादसा दर्शाने को लाश सडक पर फ़ेंकी.. अब दोनों क़ातिल अरेस्ट

 

UP : संत कबीरनगर जिले मे जीजा साली के इश्क ने एक बेकसूर युवक की साँसे छीन ली। जीजा-साली ने मिलकर संतोष कुमार नामक युवक की हत्या करके लाश को हादसा दर्शाने को सड़क पर फेंक दिया। गांव मकदुमपुर निवासी सरस्वती का संतोष से रिश्ता तय था.. जबकि सरस्वती का इश्क अपने जीजा पंकज से चल रहा था। सरस्वती ने अपने प्रेम प्रसंग की बात अपने मंगेतर संतोष को बताई और रिश्ता तोड़ने को कहा.. मगर संतोष के इंकार के बाद सरस्वती और पंकज ने मिलकर संतोष की हत्या कर डाली। अब जीजा – साली अरेस्ट है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir