-प्रकाशनार्थ- रोटरी क्लब वाराणसी नार्थ ने बांटे गरीबों ने अन्न—-
वाराणसी,रोटरी क्लब ऑफ वाराणसी नार्थ के पूर्व अध्यक्ष नर्वदानंद दूबे द्वारा अपनी स्वर्गीय पत्नी की याद में गोदोलिया स्थित खिचड़ी बाबा मंदिर पर सैकड़ो लोगो को खिचड़ी का प्रसाद व सूखा अन्न का वितरण कर पुण्य कार्य सम्पादित किया गया। जिसमे मुख्य रूप से डॉ रोहित गुप्ता, डॉ अनूप मिश्रा, राजेश भार्गव, डॉ राकेश जायसवाल, रूचि भार्गव, डॉ संजीव सरना, अतुल जायसवाल, सुरेश खंडेलवाल, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।