मोकलपुर कंपोजिट विद्यालय मे चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्र
वाराणसी चिराईगांव ब्लाक अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय में गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान व नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम हुआ।
नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा किया गया।वही खंड सिक्झा अधिकारी प्रीती सिंह ने सभी मतदाताओं से बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए आग्रह किया आप ने कहा कि मताधिकार का प्रयोग प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक को करना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से खंड सीक्छा अधिकारी। प्रीती सिंह व प्रभारी लालबहादुर राम राकेश तिवारी व विरेंदर चौहान और प्रधान भाकर कनोजिया के साथ-साथ विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं गांव के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे