चिरईगांव/वाराणसी। ग्राम रोजगार सेवक संघ की चंदौली व वाराणसी इकाई के ग्राम रोजगार सेवकों ने रविवार को केंद्रीय मंत्री व चंदौली सांसद से उनके सारनाथ स्थित जन सम्पर्क कार्यालय पर मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में ग्राम रोजगार सेवकों ने केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय को पत्रक सौंपते हुए नौकरी के नियमितीकरण करने, बकाया मानदेय का भुगतान कराने, मानदेय बढ़ाने, मानदेय का नियमित भुगतान कराने, एचआर पालिसी लागू कराने की मांग की। ग्राम रोजगार सेवकों की
समस्याओं को सुनने के पश्चात केंद्रीय मंत्री डा. पाण्डेय ने चुनाव के बाद उपरोक्त सभी मांगों पर पहल करते हुए ग्राम रोजगार सेवकों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस
दौरान अतुल कुमार सिंह, चंदौली जिलाध्यक्ष कन्हैया यादव, भावेश त्रिपाठी, काशीनाथ मिश्रा, मुकेश यादव, योगेश, बरसाती, दुर्गावती, सरोजा आदि उपस्थित थे।