Friday, August 29, 2025

चुनाव नहीं मतदान करें, नये भारत का निर्माण करें जागरूकता रैली में ग्राम रोजगार सेवकों ने बुलंद किया नारा

 

चिरईगांव/वाराणसी –
ग्राम रोजगार सेवक संघ के तत्वावधान में ग्राम रोजगार सेवकों ने बृहस्पतिवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली।मतदाता जागरूकता रैली को खण्ड विकास अधिकारी विमल प्रकाश पाण्डेय ने ब्लाक मुख्यालय पर हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया।संगठन के जिलाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाली गयी मतदाता जागरूकता बाइक रैली लाक मुख्यालय से प्रारंभ होकर बारियासनपुर,सींवों,गौराकलां तोफापुर, पचरांव जाल्हूपुर,भगतुआं,शिवदशा, बर्थराकलां,डुबकिया,उमरहा होते हुए ग्राम रोजगार सेवक संघ के कार्यालय पर पहुंची।मतदाता जागरूकता रैली के दौरान ग्राम रोजगार सेवकों ने पहले मतदान फिर जलपान,जन जन की है पुकार मतदान हमारा अधिकार,चुनाव नहीं मतदान करें नये भारत का निर्माण करें जैसे नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए मतदान करने की अपील की।
इस दौरान कल्लू कन्नौजिया, अतुल कुमार,काशी नाथ मिश्रा, शिवजतन यादव,अजित,अभिषेक मिश्रा,राजनरायण, सुरेन्द्र,मनोज आदि रोजगार सेवकों ने जागरूकता रैली में प्रतिभाग किया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir