राजनैतिक पार्टियों के जुमलेबाज़ी वायदों से तंग रमसीपुर वासी ने किया मतदान का बहिष्कार
रिपोर्ट – शुभम वर्मा
वाराणसी – स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के काशी विद्यापीठ ब्लाक तथा रोहनिया विधानसभा अंतर्गत एक छोटे से ग्राम सभा रमशीपुर में लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार लोगों का कहना है “जब रोड नही तब तक वोट नहीं” ग्राम सभा के सभी लोगों द्वारा इस मतदान न करने का कारण पूछा गया तो ग्राम वासियों कहना है कि पिछले कई वर्षों से राजनीतिक पार्टियां जुमलेबाजी कर रही है। जब चुनाव आता है तो बड़े-बड़े वादे कर जाते हैं परंतु चुनाव बितते ही सब किए गए वादे भूल जाते हैं हमारे ग्राम सभा रमशीपुर में लोग पानी-पानी को तरस रहे हैं
ना तो पानी की व्यवस्था है
ना ही अच्छी शिक्षा की व्यवस्था है। ना ही किसी प्रकार की चिकित्सा की व्यवस्था है। किसी कारण वश अगर ग्राम सभा में कोई अस्वस्थ हो जाए या किसी बीमारी से ग्रसित हो जाए तो अच्छे उपचार की व्यवस्था भी नहीं है जिसके लिए लोगों को दूर उपचार के लिए जाना पड़ता है इसी के साथ ही ना ही ग्राम सभा में स्वस्थ रहने हेतु बच्चों को खेलने के लिए किसी भी प्रकार की क्रीडास्थान भी नहीं है और जब तक हमारी यह मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम ग्रामवाशी मतदान नहीं करेंगे मतदान हमारा अधिकार है लोगों का कहना है कि आजादी के लगभग 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं परंतु आज भी हमारा यह ग्राम सभा रमसीपुर गरीबी लाचारी एवं सरकारी सुविधाओं से वंचित है।
अतः जब तक सत्ता में बैठे उत्तराधिकारी व्यक्ति हमारी बातों को नहीं सुनेंगे तब तक हम समस्त ग्रामवासी मतदान नहीं करेंगे ग्राम सभा के विकास न होने का कारण ग्राम प्रधान से पूछा गया तो ग्राम प्रधान आशीष भाई पटेल का कहना है कि हम इन सभी के लिए या विकास के लिए जितनी बार कोई आवेदन देते हैं उसे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अस्वीकृत कर दिया जाता है। और इस बार ग्राम सभा का एक ही नारा “रोड शिक्षा स्वास्थ्य है हमारा अधिकार और अगर यह ना मिला तो हम करेंगे मतदान का बहिष्कार”।