चिरईगांव/वाराणसी चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेवादा
निवासी मंगल राजभर (22) की शनिवार को उसके ही दोस्त ने मारपीट कर हत्या कर दी थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद चौबेपुर पुलिस ने आरोपी शालू राजभर को गिरफ्तार किया।
नेवादा के मंगल राजभर, शालू राजभर व बाबू राजभर तीनों आपस में जिगरी दोस्त थे। शनिवार को दोपहर में तीनों एक साथ गौरा कला बाजार पहुंचे। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार किसी बात को लेकर मंगल राजभर व शालू राजभर में बाद विवाद व बहसबाजी होने लगी जो थोड़ी देर में मारपीट में बदल गयी। साथ में मौजूद रहे बाबू राजभर ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाया। मंगल राजभर को प्रत्यक्ष व अन्दरुनी चोटें आई थीं जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थोड़ी ही देर में उसका छोटा भाई
कमल अपनी मां के साथ मौके पर पहुंचा और मृतक को घर ले आया। सूचना पर
पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव का अन्तिम संस्कार सरायमोहाना में गंगा नदी के किनारे कर दिया गया। मृतक के भाई रवि राजभर की तहरीर पर चौबेपुर थाने में शालू राजभर के विरुद्ध धारा 304 भारतीय दण्ड विधान के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। थाना प्रभारी विद्याशंकर शुक्ला ने बताया कि आरोपित को पुलिस टीम ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।