Friday, August 29, 2025

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने विधवा व दिव्यांग आवास के लाभार्थियों को बांटा स्वीकृति पत्र*

वाराणसी चिरईगांव।कैबिनेट मंत्री श्रम एवं सेवायोजन अनिल राजभर ने बुधवार को विकास खण्ड के विभिन्न गांवों से मुख्यमंत्री आवास के चयनित 130 विधवा व दिव्यांग लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार हर गरीब परिवार को आवास उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है।किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा।आवास के नाम पर किसी को कोई पैसा नहीं देना है।अगर धनराशि लेकर कोई आवास नहीं बनवायेगा तो उससे मूल धनराशि के साथ 10% अतिरिक्त शुल्क की वसूली होगी।
विकास खण्ड में साज सज्जा नहीं होने और लाभर्थियों के पीने के पानी व नाश्ते की व्यवस्था नहीं करने पर खण्ड विकास अधिकारी से नाराजगी व्यक्त किया। और कहा कि अगर आपके पास फण्ड की कोई परेशानी थी तो आप मुझसे कहते मैं व्यवस्था करा देता।कार्यक्रम में भाजपा नेता संजय सिंह, कमलेश मौर्य, गौरव सिंह,देवमणि त्रिपाठी ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।

वहीं संदहां देशी शराब के ठेके को अन्यत्र हटाने की मांग को लेकर गांव की महिलाओं ने कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से मुलाकात की।उन्होंने महिलाओ से कहा कि डीएम महोदय और आबकारी अधिकारी से बात हो गयी है।उन्होंने 15 दिनों में हटवाने का आश्वासन दिया है।नहीं तो मैं खुद आप लोगों के साथ चलकर ठेके पर ताला बंद करेगें।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir