Friday, August 29, 2025

पेड़ बचाओ जीव बचाओ अभ्युदय संस्था : शारदा सिंह

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अभ्युदय संस्था और रिपु आर्ट क्लासेस के संयुक्त तत्वाधान में वाराणसी के रविदास घाट पर प्रातः एक भव्य रंगोली बनाई गई।
संस्था धारा रंगोली के माध्यम से यह दिखाने का प्रयास किया गया कि पेड़ों की अनावश्यक कटाई और पानी की दुरुपयोग से हमारी धरती दिन पर दिन गर्म होती जा रही है जिसका भैया वह रूप इस वर्ष हम सभी को देखने को मिल रहा है।

इसको बनाने वाले युवा कलाकारों मे शिवानी कुमारी आदिति अगरवाल अंकित राज रागिनी यादव, अखिलेश मौर्या, दीपांशु मा ज्योति मौर्य अंशिका पाठक नंदिता उत्कर्ष श्रीवास्तव कुसुम अनुशीय यादव सौम्य कुशवाहा शिव गौतम प्रिंस गौतम गौरव और शाहिद महमूद थे

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir