Friday, August 29, 2025

किसान शैलेंद्र कुमार रघुवंशी व इंद्रसेन सिंह को दिल्ली में ‘नवोन्मेषी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।

वाराणसी  ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्विद्यालय के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र वाराणसी द्वारा नामित जनपद के किसान शैलेंद्र कुमार रघुवंशी व इंद्रसेन सिंह को दिल्ली में ‘नवोन्मेषी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली द्वारा वृहस्पतिवार को आयोजित इस सम्मेलन में देश भर से चयनित कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों में पूर्वांचल से वाराणसी के शैलेंद्र रघुवंशी एवंगत एइंद्रसेन सिंह को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के उप महानिदेशक कृषि प्रसार डॉ. यूएस गौतम एवं भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक ने शैलेंद्र रघुवंशी को प्रमाण पत्र प्रदान करते अधिकारीगण।

अंगवस्त्रम व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।इस कार्यक्रम में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के संयुक्ती निदेशक रविन्द्र पड़िरया के साथ ही अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक उपस्थित रहे। कृषि वैज्ञानिक डा. नरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि चोलापुर विकास खण्ड अंतर्गत बबियांव

गांव किसान शैलेंद्र कुमार रघुवंशी ने उद्यान के क्षेत्र के उनके अनुभव का लाभ पूर्वांचल के साथ साथ बिहार, बंगाल के किसानों को भी मिल रहा है। इसी प्रकार प्रगतिशील किसान इंद्रसेन सिंह मोटा अनाज (मिलेट्स) सहित एकीकृत कृषि प्रणाली इकाई से पूर्वांचल के किसानों को लाभान्वित कर रहे हैं। वाराणसी के दोनों किसानों को दिल्ली में ‘नवोन्मेषी पुरस्कार’ से सम्मानित किये जाने पर कृषि विज्ञान केंद्र वाराणसी के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र रघुवंशी, डॉ. नवीन कुमार सिंह, डॉ. राहुल, डॉ. प्रतीक्षा, श्रीप्रकाश, राणा पियुष, स्वामी शरण कुशवाहा, देवमणि त्रिपाठी शत्रुघ्न सिंह आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir