आगामी चुनाव को लेकर अपना दल कार्यालय पर हुई बैठक
बहन अनुप्रिया पटेल को मुख्यमंत्री बनाने का लिया शपथ
रोहनिया- मोहनसराय स्थित अपना दल कार्यालय पर बृहस्पतिवार को रोहनिया विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार वर्मा की अध्यक्षता में अपना दल एस के कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने विधानसभा के आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान प्रदेश महासचिव डॉ उमेश पटेल ने रोहनिया विधानसभा क्षेत्र से आए हुए कार्यकर्ताओं को बूथ गठन एवं आने वाले 2022 की विधानसभा चुनाव पर विशेष जोर देते हुए बहन अनुप्रिया पटेल को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाया। बैठक के दौरान बहुजन समाज पार्टी छोड़कर आए राजकुमार गौतम, सोहनलाल, राजकुमार साहनी ,सपना चौधरी ,नीतू चौबे, शीला देवी आदि लोगों ने अपना दल एस की सदस्यता ग्रहण की।
बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राकेश यादव ,राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र कुमार वर्मा ,प्रदेश महासचिव डॉ उमेश पटेल, प्रदेश सचिव चंद्रबली पटेल ,रीना पटेल ,जोन अध्यक्ष सुभाष मास्टर ,संतराज पटेल, दीपक पटेल, राजकुमार गुप्ता, दसमी पटेल, बीरू पटेल ,दिग्विजय यादव, ईश्वरी नारायण, सुनीता देवी, विक्रमा प्रसाद, कल्लू प्रजापति ,प्रेम शंकर, राधेश्याम, विनोद पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।