Friday, August 29, 2025

खेत में पानी भरने गए व्यक्ति का पोखरी में उतराया मिला शव जाँच में जुटी पुलिस

खेत में पानी भरने गए व्यक्ति का पोखरी में उतराया मिला शव जाँच में जुटी पुलिस

 

*वाराणसी/-राजातालाब क्षेत्र के परसुपुर गांव निवासी संजय पटेल पुत्र स्वर्गीय रामपति पटेल का शव गांव के ही सिवान में पोखरी में उतराया मिला।वह दो दिन पहले खेत में पानी भरने गया था।संजय पटेल की पत्नी सीता पटेल ने राजातालाब थाने को लिखित सूचना देकर कार्रवाई करने की मांग करते हुए उक्त जानकारी दी। सीता पटेल का कहना था कि उसके पति दो दिन पहले सोमवार को घर से खेत की सिंचाई करने की बात कह कर निकले थे।जब वह घर नहीं आए तो उसने अपने पति की काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिले।बुधवार तड़के सुबह गांव के लोगों ने उनका लाश पोखरी में उतारये जाने की बात बताई तो वह मौके पर पहुंची और वहां पर अपने पति के रूप में लाश की पहचान की।सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंच गई है।पुलिस मौका मुआयना कर रही है।संजय की मृत्यु की सूचना से परिवरीजन दुखी हैं।आसपास के लोगों का कहना है कि संजय के साथ कोई अनहोनी हुई है।वही राजातालाब पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया।मृतक को एक पुत्री रिया 7 वर्ष व रितिक 5 वर्ष है,पत्नी सीता का रो रोकर बुरा हाल।मृतक पेशे से मजदूरी का कार्य करता था, मृतक तीन भाईयो में छोटा था।*

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir