कचहरी परिसर में कई बरसों से शुद्ध पेयजल की समस्या बरकरार, बादकारी व अधिवक्ता परेशा
मूलभूत सुविधाओं को दूर करने की मांग-पवन सिंह एडवोकेट
सोनभद्र, 19 जून 2024 डिस्ट्रिट बार एसोसिएशन सोनभद्र की एक आवश्यक बैठक में कचहरी परिसर 11बजे दिन एसोसियेशन के अध्यक्ष श्याम विहारी यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई ! बैठक में वकीलों की बैठने की व्यवस्था, साफ सफाई, शुद्ध पेयजल व शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं को ठीक कराने पर विचार विमर्श किया गया !
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम विहारी यादव एडवोकेट ने कहा कचहरी परिसर में बढ़ती अधिवक्ताओं की संख्या की अपेक्षा बैठने की जगह काफी कम है। कचहरी परिसर में गंदगी का अंबार लगा रहता है। कचहरी परिसर स्थित सभी शौचालयों में सभी दरवाजा टूट गया। वही गंदगी एवं पानी का अभाव होने की वजह से अधिवक्ताओं एवं वादकारियो को कठिनाई का सामना करना पड़ता है ! इसमें भी खासकर महिला अधिवक्ता एवं महिला वादकारियों को, जिसे अविलंब ठीक किया जाना चाहिए !
पूर्व उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि कचहरी परिसर में अबत क एक भी वॉशरूम नहीं बनाया गया है। कचहरी में आने वाली महिलाओं वकीलों और वादकारियों के लिए यह सबसे बड़ी समस्या है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के युवा अधिवक्ता राजेश कुमार यादव व सुरेश कुशवाहा एड ने कहा कि कचहरी परिसर में कहीं भी अधिवक्ताओं एवं अधिकारियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं है। परिसर में जो नवीन बोरिंग हुई है उसमें भी आर ओ तथा पानी पीने की व्यवस्था नहीं की गई है तुरंत गर्मी को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ ही तत्काल एक टैंकर लगाया जाए जिससे पानी पीने की समस्या से तुरंत निजात मिल सके। बैठक में हरी प्रसाद यादव एड, रमेशचंद्र मौर्या एड, अमित वर्मा एड, काकू सिंह, अनिल कुमार सिंह एड, शाहनवाज खान एड आदि पदाधिकारी एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे !