विश्व प्रसिद्ध दिव्यांग विभूतियां पुस्तक का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्प–
दिव्यांग बंधु डॉक्टर उत्तम ओझा द्वारा लिखित दिव्यांग जनों के जीवन पर आधारित पुस्तक विश्व प्रसिद्ध दिव्यांग विभूतियां का लोकार्पण आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने मुख्यमंत्री निवास कालिदास मार्ग पर किया, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों के लिए और अधिक कार्य किए जाने की जरूरत है, इस पुस्तक से दिव्यांग जनों के साथ ही दिव्यांग जनों के कार्य करने वाले लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी, इस अवसर पर उपस्थित उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण कैबिनेट मंत्री माननीय अनिल राजभर जी ने बताया कि वर्तमान सरकार दिव्यांग जनों के उत्थान हेतु जितना कार्य कर रही है पूर्व मे कभी भी इतना कार्य नहीं हुए, दिव्यांग जनों के जीवन चरित्र पर आधारित यह पुस्तक समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है हम सबको इसका अध्ययन करना चाहिए,दिव्यांग बंधु डॉक्टर उत्तम ओझा जी ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं माननीय मंत्री अनिल राजभर जी का धन्यवाद ज्ञापन किया.
डॉ उत्तम ओझा.