Friday, August 29, 2025

कृषि वैज्ञानिकों को दलहनी फसलों के बीज उत्पादन का निर्देश

 

वाराणसी- आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र वाराणसी का बुधवार को प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने औचक निरीक्षण कर कृषि विज्ञान केंद्र के क्रिया कलापों का जायजा लिया। कृषि मंत्री की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक मे केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र रघुवंशी ने केंद्र द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में कृषि वैज्ञानिक डॉ.प्रतीक्षा, डॉ. राहुल, डॉ.मनीष,डॉ. अमितेश एवं प्रक्षेत्र प्रबंधक राणा पियूष ने अपने विभाग से संबंधित प्रगति रिपोर्ट कृषि मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया।
*आडिटोरियम व मिनी गेस्ट हाउस के निर्माण का प्रस्ताव-*
प्रदेश के कृषि मंत्री ने वैज्ञानिकों की मांग पर कृषि विज्ञान केंद्र पर ऑडिटोरियम एवं मिनी गेस्ट हाउस के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों से अधिक से अधिक किसानों को केंद्र से जोड़ने को कहा। साथ ही दलहनी फसलों का बीज उत्पादन करने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान जनपद के उप कृषि निदेशक अखिलेश कुमार सिंह,उपनिदेशक भूमि संरक्षण विशाल सिंह,अरविंद गौतम, देवमणि विश्वकर्मा,अशोक नागेंद्र आदि उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir