योग की रही धूम वाराणसी। योग शिक्षण संस्थान बेनिया पार्क में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य कार्यक्रम प्रशिक्षक राजकुमार जायसवाल के कुशल निर्देशन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं ने तरह-तरह के आसन प्रस्तुत कर उपस्थित जन समूह को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में ३-४ वर्ष के बच्चों से लेकर ८५वर्ष तक की महिलाओं ने योग के आसन प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार ने अपने सम्बोधन में योग की विशेषता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आधुनिक जीवन शैली के चलते शारीरिक श्रम कम होता जा रहा है। ऐसे में शरीर व मन को स्वस्थ रखने के लिए योग आवश्यक हो गया है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि डा सुमित तिवारी, अंकिता गौड़, प्रीति अग्निहोत्री व सारिका गुप्ता सहित अन्य अतिथियों ने भी योग के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में योग मुद्रा के आसन प्रस्तुत करने के साथ ही अतिथियों का स्वागत करने वालों में प्रीति, संध्या, शबाना, माधुरी, मीरा शोभा, निर्मला, बबीता, ग्रेसी, सीमा, डा सुनील पटेल प्रमुख रहे। कार्यक्रम के संयोजक व योग प्रशिक्षक राजकुमार जायसवाल ने सभी के प्रति आभार जताया। संचालन रंजना ने किया।
संवाददाता आदर्श अग्रहरि