*व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट करने पर मुकदमा दर्ज*
#आक्रोशित बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया चक्काजाम#
#मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने में जुटी पुलिस#
बीजपुर/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को दोपहर में एक अखबार के व्हाट्सएप ग्रुप में एक युवक द्वारा प्रधानमंत्री की आपत्तिजनक पोस्ट करने पर विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल व बीजेपी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया।आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करके कठोर कार्रवाई करने की मांग को लेकर बीजपुर बाजार के श्री राम चौक पर चक्का जाम करके नारेबाजी करने लगे।मामले की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बीजपुर भैया एस पी सिंह ने फौरी तौर पर कार्यवाई करते हुए ग्रुप एडमिन को थाने में बुलाकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया तथा श्री राम चौक पर पहुंच कर आक्रोशित बजरंग कार्यकर्ताओं को समझाकर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर जाम समाप्त करवाया।इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक भैया एस पी सिंह ने बताया कि ग्रुप एडमिन की तहरीर पर आरोपी युवक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई है जल्द से जल्द उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जाएगी।इस दौरान बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप गुप्ता, आरएसएस के अनिल त्रिपाठी, उपेंद्र प्रताप सिंह,उमेश सिंह,अनिल सिंह मेहता,लक्ष्मी कसेरा,सुरेंद्र अग्रहरी समेत विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।