कोरोना भी गजब कहर ढा रहा है ,! पहले प्रियंका गांधी ने सीताराम येचुरी के बेटे की जगह सीताराम केसरी को दे दी श्रद्धांजलि, और अब अब शशि थरूर ने सुमित्रा महाजन को बता दिया मृतक दी श्रद्धांजलि, बाद में सबने मांगा माफ़ी*
सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी के बेटे की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई. येचुरी ने पुत्र के निधन की जानकारी देते हुए ट्वीट करते हुए लिखा, बहुत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि कोरोना के कारण मैंने अपने बड़े बेटे आशीष येचुरी को खो दिया. जिसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीताराम येचुरी के बेटे के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया. लेकिन ट्वीट करते समय प्रियंका गांधी एक बड़ी गलती कर बैठी जिसके बाद उन्हें एक बार नहीं 2 बार उस ट्वीट को डिलीट करना पड़ा. दरअसल, प्रियंका गांधी ने पहली बार श्रद्धांजलि देने के लिए जो ट्वीट किया, उसमें सीपीएम नेता सीताराम येचुरी की जगह कांग्रेस के दिवंगत नेता सीताराम केसरी का नाम लिख दिया. दूसरी बार में भी प्रियंका गांधी ने अपनी ट्वीट में गड़बड़ कर दी. इस बार उन्होंने श्रद्धांजलि तो दी, लेकिन उस ट्वीट से पहले प्लीज ट्वीट लिखा हुआ था, जिससे लोगों ने अंदेशा जताया कि उन्हें किसी ने ट्वीट करने के लिए ये टेक्स्ट दिया था और प्रियंका ने प्लीज ट्वीट वाला हिस्सा भी साथ में ट्वीट कर दिया, जबकि वो उनके लिए था.
हालांकि, तीसरी बारी में प्रियंका गांधी प्लीज ट्वीट हटा कर ठीक से श्रद्धांजलि दी. प्रियंका ने लिखा, श्री सीताराम येचुरी और उनके परिवार के लिए मैं गहरी संवेदनाएं जताती हूं. ऐसे कठिन समय में इस्तेमाल करने के लिए कोई शब्द ही नहीं है, बस केवल प्रार्थनाए. आपको इससे उबरने के लिए साहस मिले.
वहीं अब कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के निधन की खबर देते हुए ट्वीट किया जिसके बाद यह फर्जी खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. इसकी शुरुआत कांग्रेस नेता शशि थरूर की सोशल मीडिया पोस्ट के बाद हुई. थरूर ने लिखा कि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन जी हमारे बीच नहीं रहीं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. थरूर के इस ट्वीट के जवाब में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि वे स्वस्थ हैं. उन्होंने लिखा कि ताई एकदम स्वस्थ हैं, भगवान उन्हें लंबी उम्र दे.
कैलाश विजयवर्गीय के ट्वीट के बाद शशि थरूर ने उनके ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा कि उन्होंने वो ट्वीट डिलीट कर दिया है. थरूर ने माफी मांगते हुए लिखा कि पता नहीं ये कौन लोग हैं, जो इस तरह की झूठी खबरें फैलाते हैं. मुझसे भूलवश ऐसा हुआ है. मेरी शुभकामनाएं सुमित्रा जी के साथ हैं. भगवान उन्हें लंबी उम्र दें और स्वस्थ रखें.